(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की सालाना स्वास्थ्य जांच कराएगी और उनके लिए दोपहर से अपराह्न तीन बजे तक का समय आराम करने के लिए तय करने के संबंध में अधिसूचना जारी करेगी।
‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस’ पर श्रमिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आजीविका के लिए दिल्ली आने वाले लोगों के बेहतर जीवन और बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
दिल्ली में सत्ता में आने के बाद पिछले दो महीनों में अपनी सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य जांच की योजना में सभी श्रमिक और उनके परिवार शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि जब दिन में बहुत गर्मी हो तो दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक श्रमिकों को आराम मिले और इसके लिए एक अधिसूचना जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य बीमा के लिए ‘आयुष्मान भारत’, 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए ‘वय वंदना योजना’, भोजन के लिए ‘अटल कैंटीन’ और बच्चों के लिए ‘पालना केंद्र’ जैसी योजनाओं को लागू करना शुरू कर दिया है, जिससे श्रमिकों को सीधे लाभ होगा।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.