नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बस दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उपायों के तहत दिल्ली सरकार चालकों में अल्कोहल के स्तर की जांच करने के लिए ‘ब्रेथलाइजर’ खरीदेगी।
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बस से जुड़ी हाल की दुर्घटनाओं के बाद परिवहन विभाग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कई एहतियाती उपाय लागू करने का निर्णय लिया है, जिनमें से ‘ब्रेथलाइजर’ परीक्षण भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआईडीसी) ने इस उद्देश्य के लिए ‘ब्रेथलाइजर’ खरीदने के लिए निविदा भी जारी की है।
दस्तावेजों के अनुसार, ‘ब्रेथलाइजर’ में डिजिटल एलसीडी स्क्रीन होगी और ये उच्च परिशुद्धता वाले उपकरण होंगे।
एक अधिकारी ने कहा, ”शुरुआत में हम डीटीसी के अंतर्गत आने वाली सभी बस डिपो पर ‘ब्रेथलाइजर’ परीक्षण करेंगे। ऐसा नहीं है कि हमें शराब पीकर गाड़ी चलाने की शिकायतें मिल रही हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।”
‘ब्रेथलाइजर’ श्वास के जरिये रक्त में अल्काहोल की मात्रा जांचने का उपकरण है।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.