नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 800 घाट तैयार किए हैं ताकि लोग छठ पूजा कर सकें.
सिसोदिया ने लोगों से छठ पूजा समारोह के दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.
सिसोदिया ने कहा, ‘2015 तक, छठ पूजा के लिए केवल 80 घाट हुआ करते थे और वे आम लोगों के लिए नहीं थे बल्कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समितियों द्वारा चलाए जाते थे. हालांकि, आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद हमने सुनिश्चित किया कि लोग मोहल्ला स्तर पर सरकार की मदद से समितियां बना सकते हैं और घाट तैयार कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि शहर में करीब 800 घाट हैं जहां छठ पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘त्यौहार मनाते समय कृपया सभी सावधानियों का पालन करें. कोविड-19 अभी भी है.’
छठ पूजा दिवाली के बाद मनाई जाती है और इस दौरान उपवास रखने वाली महिलाएं घुटने तक पानी में खड़े होकर सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ देती हैं.
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जब बड़ी संख्या में लोग छठ मनाएंगे तो पानी से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है.
यह भी पढ़े: छठ महापर्व की आज से हुई शुरुआत, जहरीले सफेद झाग के बीच व्रती लगा रहीं हैं यमुना में डुबकी