scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए 2,400 रुपये तय करने का फैसला किया

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए 2,400 रुपये तय करने का फैसला किया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, 'दिल्ली सरकार ने कोविड आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) जांच के लिए 2400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है.'

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच के लिए 2,400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार ने कोविड आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) जांच के लिए 2400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है.’

गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि रविवार को गृह मंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए 2,400 रुपये कीमत निर्धारित की गयी है और अब ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी.

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का अभियान तेज किया गया है. दिल्ली के 242 निरुद्ध क्षेत्र में कुल 2,30,466 की आबादी में 15-16 जून के बीच 1,77,692 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया. बाकी लोगों का सर्वेक्षण 20 जून तक हो जाएगा.

छह लाख नमूनों की जांच करने की योजना

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार की दिल्ली में 169 नए केंद्रों पर रैपिड एंटीजन पद्धति से कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में छह लाख नमूनों की जांच करने की योजना है.

share & View comments