scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार ने 110 अस्पतालों को जल्द आयुष्मान भारत योजना लागू करने का दिया निर्देश

दिल्ली सरकार ने 110 अस्पतालों को जल्द आयुष्मान भारत योजना लागू करने का दिया निर्देश

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने 100 से अधिक अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना को जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) की पिछली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा योजना को लागू नहीं किया था।

सूत्र ने बताया कि विभाग ने 110 अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन के लिए परामर्श जारी किया है।

इस पहल के तहत, दिल्ली सरकार के साथ समझौता करने के वास्ते इन अस्पतालों को अनुबंध पत्र की एक प्रति भेजी गई है।

सूत्र ने बताया कि अस्पतालों को जल्द से जल्द समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया है ताकि आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने के लिए पांच अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इसके साथ ही दिल्ली इस स्वास्थ्य योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत, 27 विशेषज्ञताओं में 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए मुफ्त इलाज मिलता है।

भाषा प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments