scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशमंडियों में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए दिल्ली सरकार ने बनायी समिति

मंडियों में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए दिल्ली सरकार ने बनायी समिति

आदेश के मुताबिक यह समिति 13 मई तक दिल्ली के मुख्य सचिव को उठाए गए कदमों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों और फलों की थोक मंडियों में कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनायी है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि समिति के लिए नामित अधिकारी उपमंडल मजिस्ट्रेट या सहायक आयुक्त स्तर अथवा इससे ऊपर के अधिकारी होंगे.

आदेश के मुताबिक यह समिति 13 मई तक दिल्ली के मुख्य सचिव को उठाए गए कदमों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी.

आदेश में कहा गया है कि समिति दिल्ली की सभी मंडियों में कोविड-19 से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के लिए तमाम कदम उठाएगी.


यह भी पढ़ें: डॉक्टरों ने Covid मरीजों में फंगल इन्फेक्शन बढ़ने का अंदेशा जताया, स्टेरॉयड के ज्यादा इस्तेमाल पर चेताया


 

share & View comments