scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअप्रैल से जून की तिमाही में दिल्ली सरकार ने पांच शुष्क दिवस की घोषणा की

अप्रैल से जून की तिमाही में दिल्ली सरकार ने पांच शुष्क दिवस की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने रामनवमी और गुड फ्राइडे समेत महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानों को बंद रखने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पांच शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किए हैं। एक आदेश में इस बारे में जानकारी दी गयी।

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी एक हालिया आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) और ईद-उल-जुहा (6 जून) को बंद रहेंगी।

आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने जारी आदेश में कहा कि शराब लाइसेंसधारियों के लिए शुष्क दिवस दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार घोषित किए गए हैं।

इसमें कहा गया है कि लाइसेंसधारियों को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में प्रमुख स्थान पर आदेश को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।

‘शुष्क दिवस’ का मतलब है, वह दिन जब पूरे राज्य में शराब की बिक्री प्रतिबंधित होती है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments