scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशदिल्ली : 2017 से फरार युवती अपहरण, हत्या के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली : 2017 से फरार युवती अपहरण, हत्या के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पिछले करीब पांच साल से फरार चल रही 27 वर्षीय युवती को अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घोषित अपराधी निधि को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि सागर नामक व्यक्ति की 2015 में हुई अपहरण और हत्या की घटना में निधि भी एक आरोपी है। 2017 में इस मामले में जमानत लेने के बाद वह फरार हो गई और अगले साल (2018 में) उसे भगोड़ा घोषित किया गया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को गाजियाबाद के गोविंदपुरम से उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, एक अप्रैल, 2015 को निधि और उसके पति राहुल जाट ने सागर का जीटीबी एन्क्लेव से अपहरण किया और उसे उत्तर प्रदेश में बागपत ले गए। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों ने सागर की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस कथित हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments