नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) दिल्ली में ऑटो-रिक्शा में सहयात्री बनकर लोगों के कीमती सामान चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 11,000 रुपये की नकदी और दो ऑटो-रिक्शा जब्त किए हैं जिनका उपयोग वारदात को अंजाम देने में किया गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले स्थानों के पास ऑटो चलाते थे और अकेले सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाते थे। सफर के दौरान उनके कीमती सामान चोरी कर लेते थे।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वाल्सन ने एक बयान के हवाले से कहा, ‘मामले का खुलासा सात जुलाई को हुआ, जब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने ऑटो में सवारी के दौरान उनके सोने के आभूषण चोरी हो जाने की शिकायत आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई।’
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ऑटो लिया था। रास्ते में यमुना पुल के पास आईटीओ पर तीन-चार अनजान लोग ऑटो में सवार हुए। जब वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें अपने बैग से सोने के आभूषण गायब मिले।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के मार्गों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वारदात में प्रयुक्त ऑटो की पहचान की। इसके बाद ऑटो चालक वसीम को गिरफ्तार किया गया।
वाल्सन ने कहा “पूछताछ के दौरान वसीम ने अपने साथियों मोहसिन (जो कि सीलमपुर का हिस्ट्रीशीटर है और गिरोह का सरगना है), नसीम, अंसार अहमद और समीना के नाम उजागर किए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में उनकी संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है।”
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.