नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने डाबरी इलाके में हत्या और डकैती के एक दशक पुराने मामले में भगोड़ा घोषित किए गए 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी ललित सैनी के रूप में हुई है और वह 2015 में लूटपाट की एक घटना के दौरान एक ऑटो चालक की हत्या के सिलसिले में वांछित था।
पुलिस के अनुसार, सैनी ने अपने साथियों विशाल उर्फ कौआ और साजन के साथ मिलकर ऑटो चालक हजारी लाल की कथित तौर पर चाकू मार दी थी और उसका सामान लेकर फरार हो गया था। चाकू घोंपे जाने के कारण घायल ऑटो चालक ने दम तोड़ दिया था।
पुलिस के अनुसार मुकदमे के दौरान सैनी अदालत में पेश नहीं होता, जिसके कारण उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए द्वारका अदालत परिसर के पास एक जाल बिछाया गया और सैनी को पकड़ लिया गया।’’
पूछताछ के दौरान सैनी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि 2015 के हत्या के मामले में गिरफ्तार होने से पहले उसने दिल्ली में कई अपराध को अंजाम दिया था।
जमानत पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया और सुनवाई में शामिल होना बंद कर दिया, जिसके कारण उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा सुरभि संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.