scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्लीः 21 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दिल्लीः 21 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Text Size:

दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 21 बच्चे उस समय बाल-बाल बच गये जब उन्हें ले जा रही बस में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें 2:14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिये भेजा गया ।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर सात स्थित साई बाबा मंदिर टी-प्वाइंट पर एक डिस्पेंसरी के पास वाहन में आग लगी ।

उन्होंने बताया, ‘‘बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस (टेम्पो ट्रेवलर) 21 बच्चों को लेकर जा रही थी कि उसमें आग लग गयी । सभी बच्चे और बस चालक सकुशल बस से निकलने में सफल रहे ।’’

भाषा

रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments