scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशदिल्ली चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच 19 स्थानों पर मतगणना प्रारंभ

दिल्ली चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच 19 स्थानों पर मतगणना प्रारंभ

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गई।

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ और प्रशिक्षित सहायककर्मियों सहित पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी।

इसके बाद डाक मतपत्रों और ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती एक साथ जारी रहेगी।

भाषा खारी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments