scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशदिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने छह महीने में 360 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और मादक पदार्थ जब्त किया

दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने छह महीने में 360 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और मादक पदार्थ जब्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने पिछले छह महीने के भीतर 360 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना और मादक पदार्थ जब्त किया है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

आंकड़ों के अनुसार, इन छह महीनों में सीमा शुल्क कानूनों के उल्लंघन के आरोप में 74 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने 26.269 किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 24.68 करोड़ रुपये है। विभाग ने मादक पदार्थ के 52 मामले दर्ज किए और 338.03 करोड़ रुपये मूल्य के 239 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा, कोकीन, आदि) जब्त किए तथा कानूनों के उल्लंघन के लिए विभाग ने 74 लोगों को गिरफ्तार किया।’’

विभाग ने पोस्ट में कहा, ‘‘देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा करते हुए (15 अक्टूबर 2025 तक) कुल 10.80 करोड़ रुपये का शुल्क वसूला गया।’’

विभाग ने 24 अक्टूबर के पोस्ट में कहा कि स्वच्छता के लिए जारी अभियान के दौरान 16 अक्टूबर को लगभग 850 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट कर दिए गए।

इस बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोने और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों का पता लगाकर इसे बरामद किया है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे एक भारतीय पुरुष यात्री को रोककर मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज किया।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने सामान के अंदर छिपाकर रखे ढाई किलोग्राम गांजा को जब्त किया।

अधिकारियों के अनुसार, ‘ग्रे मार्केट’ में गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है।

दुबई से आए एक भारतीय पुरुष यात्री को 25 अक्टूबर को यहां रोका गया। उसने पानी की प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन में शातिर तरीके से सोना छिपाया था जिससे उसे पकड़ पाना बहुत मुश्किल था।

दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को एक पोस्ट में कहा, ‘‘लेकिन सीमा शुल्क के अधिकारियों ने तस्करों द्वारा अपनाए गए नए तरीकों को विफल कर दिया और इसका खुलासा करते हुए 170 ग्राम सोना जब्त किया गया।’’

इसने पोस्ट में कहा, ‘‘भले ही बरामदगी बहुत कम मात्रा में हुई लेकिन फिर भी तस्करी का एक नया तरीका पता लगा है।’’

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments