scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअपराधदिल्ली में एक के बाद एक मर्डर किसकी चूक- तमाशा देखते लोग, पुलिस या फिर सरकार

दिल्ली में एक के बाद एक मर्डर किसकी चूक- तमाशा देखते लोग, पुलिस या फिर सरकार

दिल्ली में पिछले साल महिला अपराध के मामलों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में हर दिन दिल्ली में औसतन दो लड़कियों से बलात्कार हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली:  रविवार की रात बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक सिरफिरे प्रेमी ने बीच सड़क पर एक नाबालिग लड़की की 20 से ज्यादाबार चाकू से गोद कर हत्या कर दी…वह तब तक उसपर चाकू से वार करता रहा जब तक वह निढ़ाल होकर सड़क पर गिर नहीं गई..यही नहीं इसके बाद उसने सड़क पर पड़े बड़े से पत्थर से भी उसे कुचला.. चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान जब वो सिरफिरा लड़की पर बार बार बीच सड़क पर वार कर रहा था तो उसे कई लोगों ने आते- जाते हुए देखा लेकिन किसी ने उसे रोकने की हिम्मत भी नहीं जुटाई..

यह दिल्ली या देश में घटित होने वाली पहली घटना नहीं है जब कोई सिरफिरा, मनचला, आशिक किसी लड़की को बीच सड़क पागलों की तरह मार रहा हो..इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आईं हैं जब सिरफिरे ने एक तरफा प्रेम में पागल होकर लड़की पर तेजाब फेंक दिया..कभी टुकड़े टुकड़े में काट दिया..तो कभी चेहरे पर ब्लेड मार दिया.

हालांकि लड़की को चाकू से गोदने वाले को दिल्ली पुलिस ने बहुत तेजी से गिरफ्तार कर लिया. वह एसी और रेफ्रीजेरेटर मैकेनिक है.

क्या दिल्ली से आने वाली ऐसी खबरों को सुनने के आप भी आदि हो चुके हैं, या फिर अलग अलग तरीके से होने वाली ये हत्याएं आपको भी दिल्ली की स्थिति के बारे में सोचने पर मज़बूर कर ही देती है.

बेदर्द दिल्ली में आज जो हुआ वो चौंकाने वाला है और दिल्ली या देश के लिए नई भी नहीं है. बीते कुछ समय से दिल्ली से लगातार एक के बाद ऐसी वारदात सामने आई है जिसने क्रूरता की हदें पार कर दी हैं. हर बार इन हत्याओं के तरीके पिछली बार से ज्यादा भयावह और क्रूर हैं.

पुलिस के अनुसार मृतक का शव गली में मिला. दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन कल (28 मई) को उनका झगड़ा हुआ था.

बता दें की घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आ गई लेकिन घटना और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि घटना सीसीटीवी में कैद हुआ है. कई लोगों ने इसे होते हुए देखा लेकिन फिर भी एक्शन नहीं लिया. दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार से केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली लेफ्टिनेंट गर्वनर, डीसीडब्ल्यू प्रमुख और दिल्ली के सीएम के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की अपील करती हूं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना के बाद दिल्ली के एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि “दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है.”

उन्होंने कहा कि एलजी साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि बुलंदशहर से गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को दिल्ली लाया गया है. हम आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए हर संभव सबूत जुटाएंगे.

वहीं लड़की की मां और पिता की हालत रो रो कर खराब है, मां और पिता ने बेटी के लिए इंसाफ मांगा है. मां ने कहा कि पहले कभी साहिल को नहीं देखा. बेटी को मारने वाले को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें: आरोपी साहिल गहलोत का प्लान निक्की के मर्डर को सड़क हादसे का रूप देना था, परिवार ने भी की मदद


एक के बाद एक हत्या

मई 2022 में हुई श्रद्धा हत्याकांड तो आपको याद ही होगा. इस तरह से की गई दिलदहला देने वाली हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अपनी ‘लिव-इन’ पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके आफताब अमीन पूनावाला ने कई हफ्तों तक उसके शव को फ्रिज में छिपा कर रखा था.

पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को श्रद्धा वालकर का कथित रूप से गला घोंट दिया था. इसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा. जिसके बाद उसने शव के टुकड़ो को दिल्ली के अलग अलग हिस्सों फेका था.

श्रद्धा मर्डर केस से प्रेरित एक और केस फरवरी में सामने आया था जब 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने पहले अपनी प्रेमिका निक्की यादव की गला घोंट कर हत्या की, उसके बाद शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर के अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया था. साहिल ने उसी दिन दूसरी शादी भी की थी.

बता दें कि निक्की यादव के लिव-इन-पार्टनर ने बाद में पुलिस के सामने दावा किया था कि हत्या से पहले उसका प्लान इसे सड़क हादसा के रूप में दिखाना था.

दिल्ली में नए साल के दिन अंजलि सिंह के स्कूटर को टक्कर मारने के बाद एक कार उसे सुलतानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई थी. घटना में अंजलि की मौत हो गई थी.

अंजलि स्कूटी की टक्कर एक बलेनो कार से हुई जिसके बाद उसे कई किमी तक घसीटा गया. उसका सिर कार के चक्के के साथ नीचे फंस गया जिसके कारण उसके शरीर से उसकी चमड़ी और कपड़े तक उतर गए थे.

नैना साहनी और जेसिका लाल

ऐसे ही महिलाओं के साथ बर्बरता के दो मामले 90 के दशक के हैं. एक है 1995 का तंदूर कांड. जब दिल्ली के रहने वाले सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना साहनी की अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी थी. सुशील ने शक के कारण अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने एक दोस्त के होटल को चुना और उसने लाश को तंदूर में जलाने की कोशिश की. उसने तंदूर में लाश जलाने से पहले लाश को कई टुकड़ों में काट दिया था.

जब वो अपनी पत्नी की लाश को तंदूर में जला रहा था, उस वक्त गस्ती कर रहे पुलिस कांस्टेबल को शक हुआ. और जब वह अंदर पहुंचा तो देखा कि नैना की लाश के टुकड़े फर्श पर पड़ी थी.

जेसिका लाल की हत्या भी कुछ ऐसी ही थी वह 29 अप्रैल 1999 की रात थी जब उसे  बिगड़े बाप की औलादों ने शराब न सर्व करने की वजह से उसे गोलियों से भून दिया था. महरौली की क़ुतुब कोलोनेड हवेली के अंदर एक रेस्टोरेंट टैमरिंड कोर्ट हाई क्लास सोसायटी में पहचान रखने वाली बीना रमानी का रेस्टोरेंट था.

इस दिन एक स्पेशल पार्टी में सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ़ मनु शर्मा अपने दोस्तों के साथ जिसमें यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव का बेटा विकास यादव के साथ यहां पहुंचता है और शराब मांगता है. मनु शर्मा हरियाणा के कद्दावर कांग्रेस नेता विनोद शर्मा का बेटा है. चारों दोस्त शराब मांगते हैं जेसिका बार बार इनकार करती हैं और फिर मनु शर्मा अपनी पिस्टल जेब से निकालता है और जेसिका को मार देता है…इन दोनों केस ने खूब सुर्खियां बटोरी और आज भी अपराधी जेल के बाहर हैं.

हर बेटी की सुरक्षा महत्त्वपूर्ण

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में दिसंबर 2022 में दो बाइक सवार लड़कों ने स्कूल जा रही छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था. जिसके कारण लड़की का चेहरा 7-8 फीसदी झुलस गया था और इसका असर आंखों पर भी पड़ा था.

इस घटना के बाद फिर एक बार मालिवाल ने दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर सवाल उठाया था और राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक पर निशाना साधा था.

घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि “ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है.”

महिलाओं के लिए असुरक्षित दिल्ली

दिल्ली में पिछले साल महिला अपराध के मामलों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध का आंकड़ा 9,782 था. जो 2021 में बढ़कर 14,277 मामले हो गए.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार केंद्र शासित प्रदेशों में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की दर सबसे अधिक दिल्ली में दर्ज की गई है. पिछले तीन सालों में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा के मामलों की अगर बात करें तो साल 2019 में 13,395 से बढ़कर 2021 में 14,277 पहुंच गई है.

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सभी 19 महानगरों की श्रेणी में कुल अपराधों का 32.20 फीसदी हैं. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में हर दिन दिल्ली में औसतन दो लड़कियों से बलात्कार हुआ.

लेकिन पिछले कुछ समय की घटनाओं और हत्याओं के बाद से ऐसा लग रहा हैं कि सरकार के बढ़ते दावों के अलावा दिल्ली के क्राइम रेट में शायद ही कोई बदलाव आया है.

ऐसा लगता है सरकार और पुलिस दिल्ली में तभी जागती है जब कोई क्राइम या फिर हत्या होती हैं .


यह भी पढ़ें: हिट एंड ड्रैग केस: बीमार मां, भाई-बहनों की फीस से लेकर खाना तक, परिवार की अकेली कमानेवाली थी अंजलि


share & View comments