scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश‘शर्म से माथा झुक गया’, कंझावला में 20 साल की स्कूटी सवार लड़की की मौत पर बोले LG वीके सक्सेना

‘शर्म से माथा झुक गया’, कंझावला में 20 साल की स्कूटी सवार लड़की की मौत पर बोले LG वीके सक्सेना

रविवार को कंझावला-सुल्तानपुरी में एक कार की टक्कर से 20 वर्षीय स्कूटी सवार लड़की की मौत हो गई थी. टक्कर के बाद कार सवार द्वारा उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक 20 साल की स्कूटी सवार लड़की को एक कार ने टक्कर मार दी. आरोपी कार चालक ने टक्कर के बाद उसकी स्कूटी को कई किलोमीटर तक घसीटा गया. इस घटना में स्कूटी सवार लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि वह ‘अपराधियों की राक्षसी असंवेदनशीलता’ से हैरान हैं.

उन्होंने कहा, ‘आज सुबह कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय घटना पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं स्तब्ध हूं. पुलिस आयुक्त दिल्ली के साथ मिलकर खुद इस मामले की निगरानी कर रहा हूं. आरोपियों को पकड़ लिया गया है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. ‘

उन्होंने आगे कहा, ‘पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी. आइए हम मिलकर एक जिम्मेदार और संवेदनशील समाज बनाने की दिशा में काम करें.’

कई किलोमीटर तक घसीटा गया

पुलिस के मुताबिक कार की टक्कर से 20 वर्षीय स्कूटी सवार लड़की की मौत हो गई थी. टक्कर के बाद कार सवार द्वारा कई किलोमीटर तक उसे घसीटते हुए ले जाया गया था. घटना के बाद लड़की की हालत इतनी खराब हो गई थी कि घसीटने के कारण उसके कपड़े और शरीर का पिछला हिस्सा तक फट गया था.

इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की की लाश मिली है. कुछ लड़के शराब के नशे में अपनी गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मार कर कई किलोमीटर तक घसीटते चले गए. यह मामला बहुत खतरनाक है. मैं पेशी समन जारी कर रही हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘ मैं पूछना चाहती हूं कि लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटने के बावजूद कोई चेकपोस्ट उन्हें पकड़ नहीं पाया. नशे में धुत लोगों को किसी ने नहीं रोका. यह बहुत ही डरावनी और चौंकाने वाली घटना है.’

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह कंझावला थाने में पीसीआर कॉल आई कि एक कार को एक शव को घसीटते हुए देखा गया है. सुबह 4:11 बजे एक और पीसीआर कॉल आई, जिसमें एक बच्ची का शव सड़क पर पड़ा होने की बात कही गई. उसके बाद, पुलिस ने तैनात अधिकारियों को सतर्क किया और वाहन की तलाशी अभियान शुरू की गई. बाद में संदिग्ध कार का भी पता लगा लिया गया और पांचों लोगों को उनके घरों से पकड़ लिया गया.


यह भी पढ़ें: सड़क जाम की, ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए- असम में 4 जिलों के विलय के फैसले का विरोध शुरू


share & View comments