scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशछत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में दिल्ली की अदालत ने सुशील कुमार की हिरासत 4 दिन बढ़ायी

छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में दिल्ली की अदालत ने सुशील कुमार की हिरासत 4 दिन बढ़ायी

अदालत ने इससे पहले आरोपी को पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की पुलिस हिरासत शनिवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी.

अदालत ने इससे पहले आरोपी को पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था.

हिरासत अवधि समाप्त होने पर सुशील कुमार को शनिवार को अदालत में पेश किया गया.

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मयंक गोयल ने कहा, ‘न्याय के हित में मैं केवल चार दिन के लिए पुलिस की अर्जी को मंजूरी देना उचित समझता हूं.’

पुलिस ने सुशील कुमार की सात दिन की हिरासत मांगी थी.

सुशील कुमार और उसके साथियों ने 4 और 5 मई की दरम्यानी रात को पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों सोनू और अमित कुमार के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था.

अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार को सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था. वह गिरफ्तारी से बच रहा था और लगभग तीन सप्ताह से फरार था.


यह भी पढ़ें: ‘मेरा अपमान किया जा रहा है’- बैठक विवाद पर ममता बनर्जी ने PM मोदी पर साधा निशाना


 

share & View comments