scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली महिला आयोग ने राजधानी की महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत की: केजरीवाल

दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी की महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत की: केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि आयोग ने राजधानी में महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग समेत अन्य महिला आयोगों को दिल्ली महिला आयोग से सीखना चाहिए। केजरीवाल यहां दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर 64 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो महिलाओं के विषयों पर काम कर रही हैं।

केजरीवाल ने कहा कि स्वाति मालीवाल के दिल्ली महिला आयोग की कमान संभालने से पहले आठ से नौ साल में एक मामला निपटता था। उन्होंने कहा कि लेकिन अब स्वाति मालीवाल के कार्यकाल में यह संख्या सवा लाख पहुंच गयी है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अधिकतर सरकारों ने आयोगों तथा बोर्डों का दुरुपयोग लोगों को प्रलोभन देने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने उस प्रवृत्ति को कायम नहीं रखा। हमने बिना पूर्वाग्रह के ऐसे पदों पर सर्वश्रेष्ठ लोगों को चुना। इसलिए हमने स्वाती मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं जानती हैं कि अगर उन्हें किसी अन्याय या अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा तो वे दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर फोन कर सकती हैं और उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को ‘दिल्ली की लेडी सिंघम’ करार दिया और कहा कि सब महिलाएं जानती हैं कि वे फोन उठाकर 181 नंबर मिला सकती हैं और स्वाती मालीवाल उनकी सहायता के लिए पहुंचेंगी।

मालीवाल ने इस मौके पर कहा कि पिछले छह साल में आयोग ने 1,23,000 मामलों को लिया है और उसकी हेल्पलाइन पर 15 लाख से अधिक फोन आए।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments