scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशदिल्ली के मुख्यमंत्री ने हॉटलाइन रखरखाव वाहन की शुरुआत की

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हॉटलाइन रखरखाव वाहन की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के पहले हॉटलाइन रखरखाव वाहन की शुरुआत की, जो आपूर्ति बंद किए बिना विद्युत मरम्मत करने में सक्षम है।

उन्होंने घोषणा की कि इसी प्रकार की मशीनें पूरे शहर में लगाई जाएंगी।

अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में वाहन को जनता को समर्पित करने के अवसर पर उन्होंने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये की लागत वाली यह मशीन यह सुनिश्चित करेगी कि बिजली संबंधी खराबी की मरम्मत के दौरान निवासियों को बिजली आपूर्ति की असुविधा न हो।

गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली सरकार की योजना पूरे शहर के लिए इन हॉटलाइन रखरखाव वाहन की व्यवस्था करने की है।’

यह वाहन टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) द्वारा खरीदा गया है, जो उत्तरी दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी है।

टीपीडीडीएल ने एक बयान में कहा कि यह वाहन रखरखाव टीमों को बिना बिजली बंद किए तारों का रखरखाव कार्य करने में सक्षम बनाएगा। यह देश में पहली बार शुरू की जा रही एक अग्रणी पहल है।

इस मौके पर उपस्थित दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पहले लोगों को बिजली की तारों की मरम्मत के लिए घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था, लेकिन हॉटलाइन रखरखाव वाहन इस समस्या को खत्म कर देगा।

मुख्यमंत्री ने भूमिगत विद्युत नेटवर्क परियोजना का भी उद्घाटन किया।

परियोजना के तहत, शालीमार बाग खोसला ग्रिड से नेताजी सुभाष प्लेस सर्किट तक 33 केवी ओवरहेड तारों को भूमिगत केबल से बदल दिया गया।

ओवरहेड विद्युत तारों को स्थानांतरित करने के चल रहे कार्य के बारे में गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य चांदनी चौक और सदर बाजार समेत शहर के अन्य हिस्सों में इस परियोजना का विस्तार करना है।

भाषा

राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments