नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में पहली जनसुनवाई आयोजित कर लोगों से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनीं।
यह जनसुनवाई राज निवास मार्ग स्थित उनके नये कैंप कार्यालय में हुई, जिसका उद्घाटन उन्होंने शुक्रवार को किया था।
उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि ‘‘जनसेवा मेरी सरकार का सर्वोच्च कर्तव्य है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जन सेवा सदन हर नागरिक की चिंता, आशा, सुझाव और समाधान का केंद्र बनेगा।’’
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा मुख्यमंत्री गुप्ता को राज निवास मार्ग पर दो बंगले आंवटित किये गए है। उनमें से एक का मुख्यमंत्री के आवास और दूसरे का कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
भाषा राखी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.