नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने बेमौसम बारिश के कारण नुकसान उठाने वाले किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुग्रह राहत को मंजूरी दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उन दरों को भी मंजूरी दे दी, जिन पर किसानों को नुकसान के आकलन के अनुसार अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना है। इस कवायद के तहत 29,000 एकड़ के अनुमानित क्षेत्र के लिए लगभग 53 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “दिल्ली में सितंबर-अक्टूबर 2021 के दौरान मूसलाधार बारिश और आस-पास के प्राकृतिक नालों के अतिप्रवाह के चलते खेतों में जलभराव के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए टीमों को जमीनी हालात का जायजा लेने भेजा गया था।”
इसमें कहा गया कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने बेमौसम बारिश के चलते नुकसान के कारण किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुग्रह राहत को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने उन दरों को भी मंजूरी दी जिस पर किसानों को नुकसान के आकलन के अनुसार अनुग्रह राहत का भुगतान किया जाना था।
इसमें कहा गया, “अगर नुकसान 70 प्रतिशत से कम है तो मुआवजा 70 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा लेकिन अगर नुकसान 70 प्रतिशत से ज्यादा है तो मुआवजा 100 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा।”
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.