scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशदिल्ली : भैरों मंदिर के पास कारोबारी को गोली मारी, पुलिस को लूटपाट का संदेह

दिल्ली : भैरों मंदिर के पास कारोबारी को गोली मारी, पुलिस को लूटपाट का संदेह

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने घर लौट रहे एक कारोबारी को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा निवासी राजेंद्र शुक्रवार की रात करीब 10.15 मिनट पर दिल्ली के चांदनी चौक स्थित अपनी इत्र की दुकान से लौट रहे थे कि तभी भैरों मंदिर के पास हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा, ‘‘राजेंद्र का कथित तौर पर पीछा कर रहे हमलावरों ने मंदिर के पास गोलियां चलाईं। घायल होने के बावजूद, वह अपने कारोबारी सहयोगी को सूचित करने में कामयाब रहे, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।’’ इसने बताया कि राजेंद्र का उपचार जारी है।

राजेंद्र जब अस्पताल पहुंचे तो वहां के कर्मियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि यह हमला लूटपाट के इरादे से किया गया हो सकता है, हालांकि कोई सामान गायब नहीं हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि संदिग्धों की पहचान करने और उनके मार्ग का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज की पड़ताल की जा रही है।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments