नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक रियल एस्टेट कारोबारी को एक निजी बैंक से कथित तौर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल मिठास (52) नोएडा का निवासी है और एक रियल एस्टेट समूह का निदेशक व कंपनी में उसकी अधिक हिस्सेदारी है।
निजी बैंक ने ‘मेसर्स उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग लिमिटेड’ (यूएफएचएल) द्वारा नोएडा और गुड़गांव में परियोजनाओं के निर्माण के लिए 2016 और 2017 में 100 करोड़ रुपये व 65 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए थे।
हालांकि, जांच में यह पाया गया कि मिठास ने कथित तौर पर तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया था और ऋण राशि का गबन किया था।
पुलिस ने सारे सबूत जुटाकर अनिल मिठास को आठ मई को गिरफ्तार कर लिया था।
भाषा योगेश जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.