scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशदिल्ली भाजपा ने आप के प्रवक्ता के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की

दिल्ली भाजपा ने आप के प्रवक्ता के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिये पार्टी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को कथित तौर पर ”पाकिस्तानी” कहने के लिये आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि आप के प्रवक्ता ने भाटिया का अपमान करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

आप के एक प्रवक्ता ने समाचार चैनल पर हुई परिचर्चा में कथित रूप से कहा था कि भाटिया के पूर्वज ”पाकिस्तान से भारत आए थे, इसलिये वह पाकिस्तानी हैं।”

उन्होंने यह बात भाजपा द्वारा आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर में बाहरी बताए जाने पर पलटवार करते हुए कही थी।

राजेंद्र नगर सीट पर 26 जून को उपचुनाव होना है। इस सीट से आप के विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी है।

बिधूड़ी ने कहा कि 1947 में विभाजन के बाद लाखों हिंदू और सिख भारत आए थे और हजारों परिवार राजेंद्र नगर में बस गए थे।

उन्होंने कहा, ”भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया को पाकिस्तानी कहकर आप के प्रवक्ता ने न केवल पूरे समुदाय का अपमान किया है बल्कि आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments