scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली विधानसभा: केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव नामंजूर करने पर विपक्ष ने किया बहिर्गमन

दिल्ली विधानसभा: केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव नामंजूर करने पर विपक्ष ने किया बहिर्गमन

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों को लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित करने का भाजपा विधायक विजेन्दर गुप्ता का अनुरोध सोमवार को ठुकरा दिया।

गुप्ता ने (कश्मीरी पंडितों के) पलायन पर केजरीवाल की टिप्पणी को ‘असंवेदनशील’ करार देते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया था और मुख्यमंत्री को माफी मांगने को कहा था।

प्रस्ताव में गुप्ता ने कहा था कि केजरीवाल की 25 मार्च की टिप्पणी ने दुनिया भर में बसे कश्मीरी हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को ‘झूठ’ की संज्ञा दी थी।

विपक्षी सदस्यों ने उस वक्त सदन में प्रदर्शन किया जब संबंधित प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।

गुप्ता को सदन में तैनात मार्शल ने बाहर किया, जबकि शेष विपक्ष ने विरोध में सदन से बर्हिगमन किया।

गोयल ने फिल्म पर यह कहते हुए चर्चा की अनुमति नहीं दी कि वह विधानसभा में फिल्म पर चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती।

भाषा सुरेश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments