नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में जनवरी से अक्टूबर तक की अवधि के दौरान अगर सिर्फ 2020 के लॉकडाउन को छोड़ दिया जाए तो पिछले आठ वर्षों की तुलना में वायु गुणवत्ता का स्तर सबसे अच्छा रहा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस अवधि के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 2025 में 170 रहा, जबकि 2024 में यह 184, 2023 में 172, 2022 में 187, 2021 में 179, 2020 में 156, 2019 में 192 और 2018 में 201 रहा था।
सीएक्यूएम ने कहा कि यह दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) की समग्र वायु गुणवत्ता में निरंतर सुधार का संकेत है।
आयोग ने एक बयान में कहा कि 2025 के शुरुआती 10 महीनों के दौरान दिल्ली में एक भी दिन एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी यानी 400 से अधिक नहीं रहा और 2018 के बाद यह पहली बार हुआ है।
दिल्ली में 2024 और 2023 में एक्यूआई तीन-तीन दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि 2022 में एक दिन, 2021 में छह दिन, 2020 में दो दिन, 2019 में नौ दिन और 2018 में सात ऐसे दिन थे जब एक्यूआई 400 के पार रहा।
इस अवधि के दौरान दिल्ली में एक्यूआई 79 भी दर्ज किया गया जो 2020 को छोड़कर 2018 के बाद से अब तक का सबसे अच्छा एक्यूआई है।
एक्यूआई 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है
दिल्ली में 2024 में एक्यूआई 66 रहा, 2023 में 60, 2022 में 65, 2021 में 72, 2020 में 95, 2019 में 58 और 2018 में 53 था।
सीएक्यूएम ने कहा कि दिल्ली में इस साल जनवरी से अक्टूबर के दौरान पीएम 2.5 और पीएम 10 की सांद्रता 2018 (2020 को छोड़कर) के बाद से इसी अवधि की तुलना में सबसे कम दर्ज की गई।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
