नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को 55 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर अपनी जान देने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1:25 बजे हुई। उन्होंने कहा कि रिठाला जाने वाली महिला ने ट्रेन के स्टेशन पर प्रवेश के दौरान पटरियों पर छलांग लगा दी।
पुलिस के अनुसार, तुरंत हरकत में आए सुरक्षाकर्मियों ने महिला को सुरक्षित ट्रेन के नीचे से निकाला। अधिकारियों ने बताया कि उस समय वह अचेत थी।
दिल्ली मेट्रो नियंत्रण कक्ष ने एम्बुलेंस बुलाई और शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस इकाई को भी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि महिला को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि वह अकेली थी और उसके पास कोई थैला या पहचान से जुड़ा कागजात नहीं था।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.