नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के जामिया हमदर्द अस्पताल की पांचवीं मंजिल के शौचालय की खिड़की से शुक्रवार को 54 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी बृहस्पतिवार देर रात एक बजकर 21 मिनट पर मिली।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मुश्ताक अली के रूप में हुई, जो अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता था और जामिया हमदर्द परिसर में स्टाफ क्वार्टर में रहता था।
अधिकारी ने बताया कि अली को पैर में फ्रैक्चर के कारण सोमवार को अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने बताया कि अली अकेले रहता था और उसके परिवार के सदस्य ओडिशा में रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.