scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होमदेशदिल्ली: बदरपुर में 225 किलोग्राम पटाखे जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: बदरपुर में 225 किलोग्राम पटाखे जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) दिल्ली के बदरपुर इलाके में पुलिस ने बुधवार को पटाखों के अवैध भंडारण की एक इकाई का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि त्योहारों की शुरुआत से पहले लगभग 225 किलोग्राम पटाखा सामग्री जब्त की गई।

एक अधिकारी ने बताया, “आरोपी की पहचान बदरपुर निवासी धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक टीम को नियुक्त किया गया था।”

पुलिस को 16 सितंबर को बदरपुर के मोलारबंद इलाके में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना मिली, जिसकी पुष्टि के बाद बुधवार को एक इमारत की छत पर बने कमरे में छापा मारा गया।

पुलिस को छापेमारी के दौरान लगभग 225 किलोग्राम पटाखों का एक बड़ा भंडार मिला।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद धर्मवीर सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान कथित तौर पर बताया कि उसने दो दिन पहले हरियाणा के पलवल से यह खेप खरीदी थी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आगामी त्योहारों में पटाखे बेचने की तैयारी कर रहा था, हालांकि सिंह भंडारण या बिक्री के लिए कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस के मुताबिक, “सुरक्षा उपायों या बिना लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। सामग्री को जब्त करने और आरोपी को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई।”

पुलिस ने बताया कि संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर स्रोत का पता लगाने और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments