देहरादून: राज्य की राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजपुर थाना पुलिस ने पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में अमित सहगल नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
यह मामला उस बर्बर हमले से जुड़ा है, जो बीती रात बदमाशों द्वारा जबरन घर में घुसकर किया गया था. यह घटना जाखन क्षेत्र के दून विहार स्थित पत्रकार पंकज मिश्रा के आवास पर हुई. हमले के बाद उसी रात उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
मृतक पत्रकार के भाई की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 103, 304, 333 और 352 के तहत मामला दर्ज किया है.
एफआईआर के अनुसार, 15 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अमित सहगल अपने कुछ साथियों के साथ कथित रूप से एक गिरोह बनाकर पत्रकार पंकज मिश्रा के घर में जबरन घुसा.
आरोप है कि आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से पंकज मिश्रा पर हमला किया. नामजद आरोपी अमित सहगल ने कथित तौर पर उनके सीने और पेट पर लात-घूंसे मारे, जिससे मौके पर ही उनके मुंह से खून निकलने लगा.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि हमले के बाद अमित सहगल जाते समय पत्रकार पंकज मिश्रा और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 16 दिसंबर की तड़के करीब 3 बजे पंकज मिश्रा को तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच जारी है.
