नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) ओमान के रक्षा महासचिव मोहम्मद बिन नासिर अली अल जब्बी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
रक्षा उद्योग सहयोग को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने के वास्ते परस्पर हित वाले क्षेत्रों का पता लगाने के प्रति दोनों पक्षों द्वारा सहमति जताने के एक दिन बाद यह बैठक हुई।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह और अल जब्बी ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
अल जब्बी ने सिंह को 11वीं भारत-ओमान संयुक्त सैन्य सहयोग समिति बैठक (जेएमसीसी) के निष्कर्षों से भी अवगत कराया, जो सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई थी।
भाषा यश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.