scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशराक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा प्रदर्शनी से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की

राक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा प्रदर्शनी से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) भारत की एक बड़ी रक्षा प्रदर्शनी ‘द डेफएक्सपो’ में भाग लेने के लिए 1100 से अधिक कंपनियों ने पंजीकरण कराया है, जिसका आयोजन अगले माह गुजरात में किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इस कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

इसे भारत में आयोजित होने वाली अब तक कि सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी बताया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ‘द डेफक्सपो’ के 12वें संस्करण का आयोजन 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रस्तावित है।

रक्षा प्रदर्शनी में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक का समय कारोबारी दिवस के रूप में निर्धारित है, जबकि 21 और 22 अक्टूबर का दिन सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए तय किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इसमें भाग लेने के लिए 27 सितंबर तक रिकॉर्ड 1136 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है और इस संख्या के अभी और बढ़ने के आसार हैं।

यह भी बताया गया कि इस कार्यक्रम में पहली बार भारतीय कंपनियों के लिए अलग से संस्करण होगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 का ‘द डेफएक्सपो’ पूर्ववर्ती आयुध फैक्ट्री बोर्ड की जगह सात नयी रक्षा कंपनी बनाने के एक साल पूरे होने के उत्सव की भी याद दिलायेगा। ये सभी कंपनियां पहली बार इस रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेंगी।’’

सिंह की ओर से समीक्षा के बाद यह कहा गया कि रक्षा मंत्री ने तैयारियों को लेकर संतोष जताया है, लेकिन उन्होंने अधिकारियों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया कि वे ‘द डेफएक्सपो’ को अब तक की सबसे बेहतरीन रक्षा प्रदर्शनी बनाएं।

मंत्रालय के मुताबिक इसका आयोजन एक लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल पर किया जायेगा, जबकि पिछली बार यह क्षेत्रफल 76000 वर्ग किलोमीटर था। इस बार रक्षा प्रदर्शनी का विषय होगा-पाथ टू प्राइड।

पहली बार इसका आयोजन चार-स्थल प्रारूप में किया जाएगा। ये स्थल होंगे-महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं प्रदर्शनी केंद्र, हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र, साबरमती रिवर फ्रंट और पोरबंदर।

भाषा

संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments