scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशरक्षा आवंटन 2019-20 में 80,959.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 1,32,301.27 करोड़ रुपये: सरकार

रक्षा आवंटन 2019-20 में 80,959.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 1,32,301.27 करोड़ रुपये: सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) रक्षा सेवाओं के लिए कुल पूंजीगत परिव्यय के तहत आवंटन वित्तीय वर्ष 2019-20 में 80,959.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 1,32,301.27 करोड़ रुपये हो गया। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

मंत्री ने ‘बीई 2023-24 में पूंजी अधिग्रहण (आधुनिकीकरण बजट) के तहत अनुमानित और आवंटित धन’ से संबंधित आंकड़े साझा किये।

उन्होंने कहा, ‘रक्षा आधुनिकीकरण के लिए संसाधनों का कम आवंटन नहीं किया गया है और रक्षा सेवाओं के लिए कुल पूंजी परिव्यय के तहत आधुनिकीकरण के वास्ते आवंटन वित्त वर्ष 2019-20 में 80,959.08 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 1,32,301.27 करोड़ रुपये हो गया है।’

भाषा पारुल शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments