scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राष्ट्रपति मुर्मू के भाषणों का संग्रह जारी करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राष्ट्रपति मुर्मू के भाषणों का संग्रह जारी करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष में दिए गए 51 भाषणों का एक संग्रह जारी करेंगे। सरकार ने यह जानकारी दी है।

रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह पुस्तक शासन, समावेशिता और राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर विकसित हो रहे विमर्श का वृत्तांत प्रस्तुत करने में अपने पूर्ववर्ती पुस्तक का अनुसरण करती है।

यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन परिसर में होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंह सोमवार को राष्ट्रपति के भाषणों का संकलन ‘विंग्स टू आवर होप्स’ खंड दो और इसका हिंदी संस्करण ‘आशाओं की उड़ान?’ खंड दो जारी करेंगे।

यह संग्रह राष्ट्रपति भवन द्वारा संकलित किया गया है तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन प्रभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति के भाषणों का दूसरा खंड भी ई-संस्करण के साथ जारी किया जाएगा।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments