scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशभारत को मिला पहला राफेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान में उड़ान भरी

भारत को मिला पहला राफेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान में उड़ान भरी

राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा की परंपरा निभाते हुए राफेल की पूजा की. सिंह ने रफाल लड़ाकू विमान मेरिगैंक में फ्रांस के रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली की उपस्थिति में लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान RB 001 सौंपा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान में उड़ान भरी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान आरबी-001 का आधिकारिक तौरपर हैंडओवर ले लिया है. इससे पहले राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा की परंपरा निभाते हुए राफेल की पूजा की. सिंह ने रफाल लड़ाकू विमान मेरिगैंक में फ्रांस के रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली की उपस्थिति में लिया. इस दौरान दसॉल्ट एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

फ्रांस के बोर्दू में राफेल ग्रहण करने के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि राफेल की डिलीवरी नियत समय से हो रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इससे हमारी वायु सेना को और मजबूती प्रदान करेगा.’

इस दौरान सिंह ने यह भी कहा कि दोनों प्रजातांत्रिक देशों के बीच सभी सेक्टरों में मदद के हाथ और मजबूती प्रदान करेंगे.

सिंह ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि राफेल का मतलब है आंधी.’

‘भारतीय सेना देश की चौथी सबसे बड़ी और ताकतवर सेना है और राफेल का इस बेड़े में शामिल होना इसे और मजबूती प्रदान करेगा.’

‘आज भारत में विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है और वहीं भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस भी है. इसतरह से भारत और भारतीय वायु सेना के लिए यह दिन काफी अहम है. उन्होंने इस दौरान कहा कि विजयादशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है.’

मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय वायु सेना के जवान और मॉनिटरिंग टीम अगस्त माह से ही यहां मौजूद है. जवानों और पायलटों को यहां प्रशिक्षण में मदद मिलेगी जिससे उन्हें इस विमान की सारी तकनीकों की जानकारी उन्हें मिलेगी.

इस मौके पर फ्रांस के रक्षामंत्री ने कहा भारत और फ्रांस में बहुत समानता है. राफेल फ्रांस की तकनीकी का बेहतरीन नमूना है. यह सबसे बेहतरीन तकनीक है जो फ्रांस भारत को सौंप सकता था. आज का दिन भारत और फ्रांस के रिश्ते दोनों देशों के लिए काफी अहम है.


यह भी पढ़ें: कैसे भारतीय वायुसेना को गेम चेंजर लड़ाकू विमान राफेल बनाएगा सबसे ताकतवर


इस दौरान सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक्स चिरक को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वास्तव में दोनों वैश्विक राजनेता और भारत के कट्टर मित्र हैं- जिन्होंने भारत-फ्रांस स्टार्टअप पार्टनरशिप की स्थापना और निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई.

इससे पहले रक्षा मंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों से मुलाकात की दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को लेकर भी बात की.

share & View comments