scorecardresearch
Thursday, 12 December, 2024
होमदेशकेरल के वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 177 हुई

केरल के वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 177 हुई

प्रशासन ने बताया कि शवों के अंगों सहित 252 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और 100 शव की पहचान की जा चुकी है. जिला प्रशासन के मुताबिक, अब तक मलबे में से शवों के 92 अंग बरामद किए गए हैं.

Text Size:

वायनाड: केरल के वायनाड जिले में दो दिन पहले हुए भूस्खलन में 177 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बताया कि बचावकर्मियों द्वारा मलबा हटाये जाने के बाद यह संख्या और भी बढ़ने की आशंका है.

मृतकों में 25 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं.

प्रशासन ने बताया कि शवों के अंगों सहित 252 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और 100 शव की पहचान की जा चुकी है.

जिला प्रशासन के मुताबिक, अब तक मलबे में से शवों के 92 अंग बरामद किए गए हैं.

जिला प्रशासन ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 234 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 92 का इलाज अब भी जारी है.

भूस्खलन प्रभावित वायनाड में कई लोग अब भी लापता हैं.

बचाव दल जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश में नष्ट हो चुके मकानों और इमारतों में खोज अभियान चला रहे हैं.

सरकार द्वारा बुधवार शाम को जारी आधिकारिक अनुमान के अनुसार, 191 लोग लापता हैं. हालांकि आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.

मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन ने मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा के गांवों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे भारी तबाही मची.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments