scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशउन्नाव में पत्रकार की मौत के मामले में आरोपी महिला दारोगा और सिपाही निलंबित

उन्नाव में पत्रकार की मौत के मामले में आरोपी महिला दारोगा और सिपाही निलंबित

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि गत बृहस्पतिवार को रेल की पटरियों के पास से पत्रकार सूरज पाण्डेय (22) का शव बरामद हुआ था.

Text Size:

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार सूरज पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आरोपी महिला दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि गत बृहस्पतिवार को रेल की पटरियों के पास से पत्रकार सूरज पाण्डेय (22) का शव बरामद हुआ था.

उन्होंने बताया कि पत्रकार की मां लक्ष्मीं पाण्डेय की तहरीर पर बिहार थाने में तैनात महिला दरोगा सुनीता चौरसिया और महिला थाने में थानाध्यक्ष के वाहन चालक सिपाही अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

पाण्डेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी महिला दरोगा और सिपाही अपनी तैनाती स्थल से बिना बताए गायब हो गये थे। इस वजह से पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि साथ ही पत्रकार की मौत का सच सामने लाने के उद्देश्य से मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है.

इधर, घटना के दो दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने पर मृतक पत्रकार की मां ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पोस्टेमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि जो चोटें आई हैं वह ट्रेन दुर्घटना के कारण लगी प्रतीत हो रही हैं। मौके से मिले साक्ष्यों के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.

share & View comments