scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशदिल्ली की गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के पास काली पन्नी में टुकड़ों में मिला शव, जांच जारी

दिल्ली की गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के पास काली पन्नी में टुकड़ों में मिला शव, जांच जारी

सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी परमादित्य ने कहा है कि दिल्ली पुलिस को दो काले पॉलीथिन मिले हैं. एक पॉलीथिन में सिर मिला है और दूसरे पॉलीथिन में शरीर का अन्य हिस्सा टुकड़ों में मिला है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर के पास काली पॉलीथीन में महिला का शव बरामद किया है. हालांकि यह शव महिला का है इसकी पुष्टि अभी दिल्ली पुलिस ने नहीं किया है. चूंकि एक काली पन्नी में लंबे बाल वाला कटा हुआ सिर मिला है इसलिए पुलिस ने यह अंदेशा जाहिर किया है कि यह बॉडी महिला की ही है.

सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी परमादित्य ने कहा है कि दिल्ली पुलिस को दो काले पॉलीथिन मिले हैं. एक पॉलीथिन में सिर मिला है और दूसरे पॉलीथिन में शरीर का अन्य हिस्सा टुकड़ों में मिला है.

सीपी परमादित्यन ने कहा कि “लंबे बालों की वजह से हम ये मान रहे हैं कि यह शरीर किसी महिला का है. शव की पहचान की जानी बाकी है.’

बता दें कि इससे पहले श्रद्धा वालकर को उसके बॉयफ्रेंड आफताब ने कई टुकड़ों में काट कर टुकड़े टुकड़े कर महरौली के जंगल सहित दिल्ली के कई इलाकों में फेंका था.


यहां पढ़ें: RJ से लेकर ब्यूटीशियन तक- ओडिशा की 2 जेलें अपने कैदियों के भविष्य को ऐसे संवार रही हैं


share & View comments