scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशडीडीए ई-वाणिज्य कंपनियों के जरिए केंचुआ खाद बेचने पर कर रहा विचार

डीडीए ई-वाणिज्य कंपनियों के जरिए केंचुआ खाद बेचने पर कर रहा विचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) अपने उद्यानों में केंचुआ खाद (वर्मीकम्पोस्ट) के रिकॉर्ड उत्पादन से खुश दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ई-वाणिज्य कंपनियों के जरिए इसे बेचने पर विचार कर रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में डीडीए के अधीन करीब 800 उद्यान आते हैं जिनमें से 133 में यह खाद तैयार की जाती है।

अधिकारी ने कहा, “ डीडीए ने दिसंबर 2020 से अपने उद्यानों के लिए उर्वरक नहीं खरीदे हैं। हम उद्यानों के हरित अपशिष्ट का इस्तेमाल करके खुद ही खाद का निर्माण कर रहे हैं।”

एजेंसी ने 2021 में 13,000 क्विंटल केंचुआ खाद तैयार की थी। उसने इस साल 40,000 क्विंटल खाद तैयार करने का लक्ष्य रखा था।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इसे अब बेचने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि डीडीए ई-वाणिज्य कंपनियों के जरिए इस खाद को ऑनलाइन बेचने पर बातचीत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड की तुलना में उनकी खाद काफी बेहतर और सस्ती होगी।

स्वर्ण जयंती पार्क, संजय वन, संजय झील, हौज खास, सेक्टर 5 द्वारका, मिलेनियम पार्क और वसंत उद्यान में समेत कई स्थानों पर खाद तैयार की जा रही है।

भाषा नोमान सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments