scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशतबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष मालीवाल, अनशन समाप्त

तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष मालीवाल, अनशन समाप्त

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: बलात्कार के दोषियों को सजा सुनाये जाने के छह महीने के भीतर मृत्युदंड दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रही दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मालीवाल पिछले 10 दिन से राज घाट के निकट समता स्थल पर बैठकर भूख हड़ताल कर रही हैं. उनकी शनिवार रात तबियत खराब हो गई थी और चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

मालीवाल के बेहोश हो जाने के बाद उन्हें रविवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया. डीसीडब्ल्यू ने मीडिया को ये जानकारी भी दी कि इसी के साथ उनका अनशन समाप्त हो गया.

स्वाति मालीवाल ने मोदी को लिखा पत्र 

मालीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में ‘दिशा विधेयक’ तत्काल लागू करने की मांग की जिसमें महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों को 21 दिन के भीतर निस्तारित करने और मौत की सजा का प्रावधान है.

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के अभी तक के ‘उदासीन रवैया’ पर दुख जताया. मालीवाल बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं.

चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि दिशा विधेयक के पूरे देश में लागू होने तक वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगी. हालांकि, उनकी तबीयत ख़राब होने की वजह से उन्हें अनशन समाप्त करना पड़ा.

शनिवार शाम को ही मालीवाल की हालत बिगड़ गई थी और डॉक्टरों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.

share & View comments