नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाटा को डिजिटल युग में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने इसकी सुरक्षा एवं निजता की रक्षा के लिए मजबूत ढांचा विकसित किया है और वह इसका इस्तेमाल लोगों के सशक्तीकरण के स्रोत के रूप में करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित ‘सिडनी संवाद’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग ने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को पुनर्भाषित किया है और यह सार्वभौमिकता, शासन, नीति, कानूनों, अधिकारों और सुरक्षा को लेकर नए सवाल भी खड़े कर रहा है.
As a democracy and digital leader, India is ready to work with partners for our shared prosperity and security.
India's digital revolution is rooted in our democracy, demography and the scale of our economy. It is powered by enterprise and innovation of our youth- PM Modi pic.twitter.com/HHdprxoxUv
— BJP (@BJP4India) November 18, 2021
उन्होंने कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, ताकत और नेतृत्व को भी पुनर्भाषित कर रहा है. इसने प्रगति और समृद्धि के नए अवसरों को भी पैदा किया है.’
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को क्षेत्र एवं दुनिया के लिए एक कल्याणकारी ताकत बताया.
उन्होंने डिजिटल युग में डाटा को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘भारत में हमने डाटा सुरक्षा, निजता और सुरक्षा के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार किया है. साथ ही साथ हम इसका उपयोग लोगों के सशक्तीकरण के स्रोत के रूप में कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा और आंबेडकर पर आयोजन करेगी BJP, ‘आजादी शो’ के जरिए दलितों-आदिवासियों को रिझा रही पार्टी