scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसबको चौंकाकर मंत्री बने दानिश आजाद अंसारी

सबको चौंकाकर मंत्री बने दानिश आजाद अंसारी

Text Size:

लखनऊ, 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद अंसारी को नये चेहरे के रूप में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। वह इस सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं।

अतीत में भाजपा के आनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में कई जिम्मेदारियां सम्भाल चुके बलिया जिले के बांसडीह स्थित अपायल गांव के मूल निवासी दानिश अभी राज्य विधानमण्डल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट और इग्नू से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल कर चुके 33 वर्षीय दानिश प्रदेश की नवगठित सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं। पिछली सरकार में मोहसिन रजा इकलौते मुस्लिम मंत्री थे, जिन्हें इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है।

दानिश 2010 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और योगी सरकार ने उन्हें 29 अक्टूबर 2018 को उर्दू भाषा आयोग का सदस्य मनोनीत किया।

विधानसभा चुनाव के ऐन पहले उन्हें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया गया।

भाषा सलीम अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments