फरीदाबाद/नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) अभिनेता आमिर खान अभिनीत प्रख्यात हिंदी फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया।
सुहानी के एक संबंधी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया ‘‘उन्होंने शुक्रवार शाम को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।’’
परिवार के करीबियों ने उनकी मौत को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन मीडिया में आई खबरों के अनुसार पैर में फ्रैक्चर के बाद उत्पन्न चिकित्सकीय जटिलताओं के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि सुहानी को सात फरवरी को एम्स में भर्ती कराया गया और 16 फरवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया।
फरीदाबाद में जन्मी सुहानी, 2016 में एक पहलवान के जीवन पर बनी फिल्म ‘दंगल’ का प्रमुख चेहरा थीं जो अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती में दक्ष बनाता है। फिल्म में जायरा वसीम ने गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई थी जबकि सुहानी बबीता फोगाट के बचपन के किरदार में नजर आई थीं। उनके पिता पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका में आमिर खान थे।
सुहानी को श्रद्धांजलि देते हुए आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा ‘‘हमारी सुहानी के निधन की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। बेहद प्रतिभावान लड़की, एक बेहतरीन टीम प्लेयर… सुहानी के बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’’
फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने भी सुहानी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘सुहानी के निधन की खबर स्तब्ध कर देने और दिल तोड़ने वाली है। वह बहुत खुशमिजाज थी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’
फरीदाबाद के सेक्टर 17 में अपने पिता पुनीत भटनागर व मां पूजा भटनागर के साथ रह रहीं सुहानी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी। परिवार के करीबियों के अनुसार सुहानी फिलहाल स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि सुहानी का अंतिम संस्कार सेक्टर 15 ए के सामने अजरौंदा गांव के शमशान घाट में होगा।
भाषा सं
मनीषा पवनेश
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.