scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशडांसर और कोरियोग्राफर अमला शंकर का 101 साल की उम्र में निधन

डांसर और कोरियोग्राफर अमला शंकर का 101 साल की उम्र में निधन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से नृत्य की दुनिया को अपूर्णीय क्षति पहुंची है.

Text Size:

कोलकाता: मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर अमला शंकर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह 101 वर्ष की थीं.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह उम्र संबंध परेशानियों का सामना कर रहीं थीं और नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

शंकर मशहूर नर्तक एवं कोरियोग्राफर उदय शंकर की पत्नी और दिग्गज सितार वादक पंडित रवि शंकर की भाभी हैं.

उनकी पोती एवं नृत्यांगना श्रीनंदा शंकर ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज हमारी ‘थम्मा’ हमें छोड़ गईं. वह 101 वर्ष की थी. हमने पिछले महीने ही उनका जन्मदिन मनाया था. काफी बेचैन हूं, मुम्बई और कोलकाता के लिए कोई उड़ान उपलब्ध नहीं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

उन्होंने कहा, ‘एक युग का अंत. ….जो कुछ भी दिया उसके लिए शुक्रिया.’


यह भी पढ़ें: 3 महीने से बेरोज़गार हैं समग्र शिक्षा अभियान के 3700 शिक्षक, एमएचआरडी ने रोक रखा है फंड


90 वर्ष की उम्र तक सक्रिय रहीं अमला शंकर को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 2011 में ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया था.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से नृत्य की दुनिया को अपूर्णीय क्षति पहुंची है.

share & View comments