scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशदलित नेताओं ने पूर्व सांसद जलील को गिरफ्तार करने की मांग की

दलित नेताओं ने पूर्व सांसद जलील को गिरफ्तार करने की मांग की

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 17 जून (भाषा) दलित संगठनों ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील को बौद्ध समुदाय के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में 23 जून तक गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे छत्रपति संभाजीनगर पुलिस आयुक्त के कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।

‘अंबेडकर कृति समिति’ के बैनर तले नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जलील ने पिछले साल विधानसभा चुनावों में उनका समर्थन नहीं करने के कारण बौद्ध समुदाय के खिलाफ द्वेष रखा है।

अरुण बोर्डे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर 23 जून तक जलील को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम पुलिस आयुक्त के कार्यालय तक मार्च निकालेंगे। राज्य के मंत्री संजय शिरसाट के साथ जलील की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।’’

एक अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते क्रांति चौक थाने में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जलील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments