scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशदलाई लामा ने लद्दाख में चौखांग विहार मठ के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी

दलाई लामा ने लद्दाख में चौखांग विहार मठ के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी

Text Size:

लेह, तीन अगस्त (भाषा) दलाई लामा ने रविवार को यहां चौखांग विहार मठ के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धार्मिक नेता, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

चौखांग विहार में, दलाई लामा का स्वागत लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष चेरिंग दोरजय लकरुक ने किया।

शिलान्यास के बाद तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा, ‘‘यह केवल अनुष्ठानिक प्रार्थनाओं और निरर्थक बातचीत का स्थान न बने, बल्कि बौद्ध दर्शन पर गहन अध्ययन का केंद्र बने, जो पीढ़ियों के लिए ज्ञान का स्रोत हो।’’

वर्ष 1957 में निर्मित इस मठ में बाढ़ के कारण दरारें पड़ने और अन्य क्षति होने के बाद इसका पुनर्निर्माण किया जाना है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments