scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशकर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का पानी जारी करने का CWMA ने दिया निर्देश

कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का पानी जारी करने का CWMA ने दिया निर्देश

सीडब्ल्यूएमए की 14वीं बैठक राष्ट्रीय राजधानी में हुई और इस दौरान कर्नाटक की मेकेदातु परियोजना को लेकर चर्चा नहीं की गई क्योंकि तमिलनाडु ने तर्क दिया कि यह मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है.

Text Size:

चेन्नई: कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने सोमवार को कर्नाटक को तमिलनाडु के हिस्से का बचा हुआ पानी जारी करने का निर्देश दिया जबकि इसने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के ‘कड़े विरोध’ के चलते मेकेदातु परियोजना पर चर्चा नहीं की. राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

सीडब्ल्यूएमए की 14वीं बैठक राष्ट्रीय राजधानी में हुई और इस दौरान कर्नाटक की मेकेदातु परियोजना को लेकर चर्चा नहीं की गई क्योंकि तमिलनाडु ने तर्क दिया कि यह मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है.

राज्य सरकार ने सीडब्ल्यूएमए के अध्यक्ष एस के हलदर के हवाले से विज्ञप्ति में कहा कि कर्नाटक को तत्काल तमिलनाडु के हिस्से का बचा हुआ पानी जारी करने के निर्देश दिए गए.


यह भी पढ़ें: मोदी के उपहारों की नीलामी से गंगा सफाई का भरोसा वोटर्स को हो सकता है, आत्मबोधानंद जैसे संत को नहीं


 

share & View comments