तिरुवनंतपुरम, 25 नवंबर (भाषा) वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)- राष्ट्रीय अंतरषयी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईआईएसटी) के निदेशक और कृषि वैज्ञानिक सी आनंदरामकृष्णन को इस वर्ष के ‘टाटा ट्रांसफॉर्मेशन पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। संस्थान ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
यह पुरस्कार टाटा संस और न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘टाटा ट्रांसफॉर्मेशन’ पुरस्कार खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी प्रौद्योगिकियों पर काम करने वाले उत्कृष्ट वैज्ञानिकों को दिया जाता है।
‘न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ साइंसेज’ ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि आनंदरामकृष्णन का फोर्टिफाइड चावल के विकास की दिशा में किया गया कार्य लाखों लोगों को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करने और स्वस्थ आहार प्रदान करने की दोहरी चुनौतियों का समाधान करने में दूरगामी प्रभाव डालने की क्षमता रखता है।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.