नई दिल्ली: सुबह आंखों में भरे आंसुओं के साथ जागना और आज़ादी की ज़िंदगी की चाह अफगानिस्तान में मीना विडी की ज़िंदगी का हिस्सा बन गई है. हालांकि ऐसा लगता है कि यह जीवन भर पहले की तरह है, 25 वर्षीय मीना याद करती हैं कि कैसे केवल दो साल पहले, वह दिल्ली में एक छात्रा के रूप में जीवन का आनंद ले रही थीं, सेमिनार में भाग ले रही थीं, पार्ट टाइम काम कर रही थीं और दोस्तों के साथ नए-नए पकवान बनाना सीख रही थीं.
दिसंबर 2022 में जारी एक फरमान में, तालिबान ने विश्वविद्यालयी शिक्षा के लिए महिलाओं के अधिकारों को खत्म कर दिया. लड़कियों को अब केवल औपचारिक प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति है.
विडी उन अफगान महिलाओं में से एक हैं जिनके सपनों को कुचल दिया गया है और तालिबान शासन के तहत आवाजें दबा दी गई हैं.
काबुल से दिप्रिंट से बात करते हुए, विडी का कहना है कि तालिबान द्वारा अफगान लड़कियों और महिलाओं के लिए शिक्षा और आंदोलन को प्रतिबंधित करने के बाद जीवन ‘कुछ भी नहीं’ हो गया है.
‘तालिबान सरकार के सत्ता में आने के बाद मेरी शादी हुई थी. मेरे पास करने के लिए और कुछ नहीं था. मैं एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाती थी. हालांकि, वहां के तालिबान मुझे धमकाते थे और आखिरकार मुझे छोड़ना पड़ा. मैं अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए भी वापस नहीं जा सकी. मेरी सुरक्षा की चिंता करते हुए मेरे परिवार ने मुझे शादी के लिए राजी कर लिया.’
विडी के पास दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री है और मास्टर्स डिग्री उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब से दूरस्थ रूप से पूरी की है. विश्वविद्यालयों में छात्रावास परिसर को खाली करने के लिए अनिवार्य कोविड प्रोटोकॉल के कारण उन्हें 2020 में काबुल वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
एक महत्वाकांक्षी महिला, जिसका जिंदगी का उद्देश्य अपना खुद का शोध संस्थान शुरू करना था, विडी कहती हैं कि अब वह एक बड़े परिवार की देखभाल करने और अपनी दो छोटी बहनों के डर और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए ही रह गई हैं.
वह आगे कहती हैं, ‘मुझे अपनी छोटी बहन को डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा, वह चिंता और अवसाद से पीड़ित है. वह बड़े सपने वाली लड़की है और उन सभी को कुचल दिया गया है. 19 साल की इतनी कम उम्र में शादी के विचार ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है, जिससे वह बेहद परेशान हैं.’
यह भी पढ़ें: ‘मारपीट, गलत तारीख बताने का दबाव’, तेलंगाना में ‘पुलिस हिरासत के दौरान यातना’ से मौत पर बवाल
थकाऊ घरेलू काम करने वाली जिंदगी
दिप्रिंट से बात करते हुए अफगान लड़कियों ने कहा कि अधिक से अधिक माता-पिता अब अपनी युवा बेटियों की शादी कर रहे हैं. वे कहते हैं कि एक महिला का डर एक पुरुष की तुलना में कई गुना अधिक होता है. ‘एक आदमी यहां अपने जीवन के लिए डरता है, जबकि एक महिला को न केवल अपने जीवन का डर होता है बल्कि उसे अपनी गरिमा और सम्मान को लेकर भी डर होता है. माता-पिता नहीं चाहते कि उनकी बेटियों की शादी किसी तालिब से कराई जाए.’
‘माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियों की शादी विदेश में रहने वाले लड़के से हो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह जीने के लिए क्या करता है. अगर उनकी बेटी को देश से बाहर जाने का मौका मिल रहा है तो वह खुश हैं.’
दूसरे का कहना है, ‘एक शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की आशाओं से भरे जीवन से दूर, युवा अफगान महिलाएं घरेलू कठिन जीवन में फंसती जा रही हैं. ‘हमारे हाथ तालिबान शासन के अदृश्य बंधनों से बंधे हैं. एक जेल की जिंदगी भी इससे बेहतर है.’
हालांकि, भारत में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही एक महिला अफगान स्कॉलर का कहती हैं कि यह कहना गलत होगा कि कम उम्र की लड़कियों को शादी के लिए मजबूर करना एक आदर्श बन गया है. वह आगे कहती हैं, ‘जहां तक कम उम्र की लड़कियों की शादी की बात है, तो केवल वही लोग जो अशिक्षित हैं और गांवों में रह रहे हैं या अत्यधिक गरीबी का सामना कर रहे हैं, ने ही इस तरह के कदम उठाए हैं.’
अनिश्चित भविष्य
जहां भारत में अफगान छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां अनिश्चित भविष्य का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अफगानिस्तान में रहने वाले छात्र किसी तरह उम्मीद बनाए रखने के लिए संघर्षरत हैं.
जैसा कि अफगानिस्तान में स्थिति बदल नहीं रही है, भारतीय विश्वविद्यालयों से स्नातक करने वाले अफगान छात्रों में न तो अपनी मातृभूमि लौटने की इच्छा है और न ही भारत में रहने का साहस. उनमें से अधिकांश ने शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है, यह एक प्रक्रिया है जो बहुत लंबी है.
भारत में पढ़ने वाले लगभग हर अफगान छात्र का एक दोस्त या रिश्तेदार होता है जो दूसरे देश में चला गया है या ऐसा करने की कोशिश कर रहा है. जैसे 27 साल की कुदसिया अली की कहानी, जो फिलहाल इस्लामाबाद में अकेले रह रही हैं. 2020 में, डबल-डिग्री पाने वाले कुदसिया ने दिल्ली में दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति और प्रवेश प्राप्त किया था और कोविड प्रतिबंधों के कारण ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रही थीं.
एक बार चीजें ठीक हो जाने के बाद उन्हें भारत जाने की उम्मीद थी. हालांकि, अशरफ गनी सरकार के गिरने के तुरंत बाद, अली को देश से भागना पड़ा. वह कहती हैं, ‘मेरा भाई एक मंत्रालय में काम करता था और हम सभी को तुरंत देश खाली करना पड़ा. जबकि मेरा परिवार जर्मनी जाने में सक्षम था, मैं अभी भी वहां एक कॉलेज में प्रवेश पाने की कोशिश कर रही हूं.’
भारत में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने की उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया क्योंकि उन्हें फीस का भुगतान न करने के कारण तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन देने से रोक दिया गया था.
वह जर्मन सीखने और अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ने की लालसा में हर दिन घंटों बिताती हैं. अफगानिस्तान वापस जाना कोई विकल्प नहीं है. वह कहती हैं, ‘अफगानिस्तान में छात्राएं बांग्लादेश, पाकिस्तान और चीन में छात्रवृत्ति पाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं. दूसरे देश में एक शरणार्थी का जीवन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह फिर भी घर में बेड़ियों से भरे दुख से बेहतर है.’
यह भी पढ़ें: हरियाणा के गौरक्षक केवल वालंटियर नहीं, बल्कि मोनू मानेसर जैसे लोग ‘आधिकारिक’ जिम्मेदारी भी संभाते हैं
अनियत भविष्य
काबुल से इसी तरह की दुखद कहानी शेयर करते हुए, बेंगलुरु के जैन विश्वविद्यालय से एमबीए स्नातक, 29 वर्षीय शोकरिया अब्राहेमी कहती हैं, ‘मैंने पिछले दो साल अनगिनत विश्वविद्यालयों में आवेदन करने में बिताए हैं. अगर मुझे कहीं मौका नहीं मिला तो मुझे शादी के लिए समझौता करना पड़ेगा. मेरे माता-पिता मुझे शादी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.’
तालिबान सरकार को महिलाओं के अधिकारों पर प्रतिबंध लगाते देखना ‘असहाय रूप से किसी की पूरी दुनिया को उजड़ते हुए देखने’ जैसा है.
वह आगे कहती हैं, ‘भारत आने और अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए जिस तरह की कोशिश की गई, उसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए मुश्किल है. मैं विदेशियों की एक कक्षा में बैठ गई और उनके देश में अपना रास्ता बना लिया. मेरी मास्टर डिग्री वर्षों की कड़ी मेहनत का परिणाम थी.’
(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ेंः अफगान IS के हमलों में भारतीय हमलावरों का नेतृत्व करने वाले, कश्मीर जिहाद कमांडर के मारे जाने का अनुमान