श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई.
#UPDATE Motorcycle-borne terrorists fired upon CRPF troops & snatched an AK rifle today morning in Chadoora, Budgam. Area cordoned off. Joint search operation in progress: Chinar Corps, Indian Army. #JammuAndKashmir https://t.co/EejW3JMfWu pic.twitter.com/g8aE4BuXFw
— ANI (@ANI) September 24, 2020
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक को गोली मार दी थी.
उन्होंने बताया कि आतंकवादी एएसआई एन. सी. बडोले की सर्विस राइफल (ए.के.राइफल) भी अपने साथ ले गए.
अधिकारी ने बताया कि बादामी बाग स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के त्राल क्षेत्र के मगहमा में उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल यहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहे थे.
उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान अब भी जारी है.
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Fozi Shahid hote h. Marte nhi. Thoda sudhar kro. Akal use kro