सुलतानपुर (उप्र), सात अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के अलंद गांव निवासी खरगे अमोलदास (24) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर सुलतानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी अपने साथी को लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय बल के जवानों ने बताया कि अमोलदास अपने कमरे में था, जहां उसने यह कदम उठाया। वह घरेलू मामलों को लेकर काफी दिनों से परेशान था।
कोतवाली नगर प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.